ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद मोहम्मद उमर ,
Key line times
उन्नाव कांशीराम कालोनी में पीने के पानी की किल्लत रोजेदार परेशान
Keylinetimes.com
मायवती सरकार में गरीबों कों मुफ्त में मिली कालोनियों के इन दिनों हाल काफी खराब है सबसे ज़्यादा समस्या पीने के पानी की है।ऎसा प्रतीत होता है मानो मायावती सरकार न होने से ये सारी कालोनिया अनाथ हो गई हो तभी वर्तमान भाजपा सरकार इन कालोनियों की तरफ कोई ध्यान नही दे रही इन कालोनियों में रहने वाले गरीब तबके के लोगों कों सरकार पक्षपात कर बुनियादी जरूरतों से विरत रखा जा रहा है।उन्नाव की कांशीराम कालोनी में इन दिनों पीने के पानी की भारी समस्या लोग पानी के लियें त्राहिमाम कर रहे है कालोनी के निवासियों के अनुसार सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नही लोगों कों काफी दूर से पीने का पानी लाना पड रहा है।
स्
वच्छ भारत अभियान का सच देखना है तो आइये कांशीराम कालोनी
गत दिनों देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस में दलितों के पैर धोये थे और कहा था हमारी सरकार किसी से कोई भेदभाव नही करती अब इन कालोनियों में भेदभाव नही हो रहा तो क्या हो रहा है सिर्फ उन्नाव की कालोनी का ही ये हाल नही उत्तर प्रदेश की कई कालोनियां इन दिनों समस्याओं का सामना कर रही है।