ब्यूरो चीफ अमर यादव जोधपुर
की लाइन टाइम्स न्यूज़
देश के युवा जो सात समंदर पार विदेशों में रह रहे हैं उन्होंने बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती इंग्लैंड में मनाई।
इस अवसर पर विदेश में रह रहे परिवार के सदस्यों में पुरुषों के साथ महिलाओं बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा प्रतिभाओं को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष लख सिंह बस्तवा,सोनपाल सिह नारवा, गोविन्द सिंह खिरजा,अभय सिंह गोपालसर,जैन सिंह बैलवा,शक्ति सिंह खोखरिया,सवाई सिंह,सुमेर सिंह,देवी सिंह,श्याम सिंह सहित कई युवा मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन श्याम सिंह राठौड़ एवं कुसुम खिची ने किया।