रुई से भरे टराले में भरी गांठो को लगी आग बड़ा हादसा होते होते टला
मुख्य चौंक में हुए हादसे के कारण लगा जाम
Key line times रिपोटर समराला हनीश कौशल/गौरव दुआ/परमिंदर वर्मा आज माछीवाड़ा साहिब के कालड़ा चौंक में सुबह लगभग 11 बजे शार्ट सर्किट कारण रुई की गांठों से भरे ओवरलोड टराले में रखी गांठों को आग लग गई जानकारी के अनुसार टराला नंबर PB-13-AN-1765 जिसमें रुई की गांठे भरी हुई थी जैसे ही टराला माछीवाड़ा साहिब के मुख्य कालड़ा चौंक पर पहुंचा तभी बिजली की तारों की चपेट में आने से हुए शार्ट सर्किट से रुई की गांठो को आग लग गई मुख्य चौंक में लगी आग से वहां हफरा दफड़ी मच गई वहां पर मौजूद लोग आग बुझाने में जुट गए और फायर ब्रिगेड समराला को सूचित किया गया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों के सहयोग से टराले में भरी रुई की गांठों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया सुचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थाना माछीवाड़ा के प्रभारी रमनइंदरजीत सिंह ने ट्रैफिक सुचारू करवाया टराले के ड्राइवर जसवीर सिंह ने बताया कि वह रुई की गांठों को लेकर कोहाड़ा रोड़ पर स्थित अहूजा काटसपिन नामक फैक्ट्री में जा रहा था ड्राइवर के मुताबिक टराले में 200 रुई की गांठे भरी हुई थी जिनको आग लगने और पानी से भीगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया इस आग पर समराला से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के अफसर हरकीरत सिंह ने अपनी टीम के जिसमें फायर मैन कुलविंदर सिंह,जतिंदर सिंह, हनी कुमार,गुरमीत सिंह, जतिन कुमार,ड्राइवर अमृतपाल सिंह और गुरदीप सिंह ने आग पर काबू पाया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
Keylinetimes.com