जेपी मौर्या ब्यूरो चीफ गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही जिसके चलते मौसम में बदलाव आने से शहर और आस पास के इलाकों में जमकर हुई बारिश मौसम हुआ सुहाना, सोमवार रात को चली तेज हवाओं और बारिश ने शहर के प्रदूषण स्तर को कम कर दिया। कई दिनों से साढ़े तीन सौ से ऊपर चल रहा एक्यूआई मंगलवार को 198 दर्ज किया गया। गाजियाबाद शहर का प्रदूषण स्तर कई दिनों से रेड जोन में बना हुआ था। शहर का एक्यूआई साढ़े तीन सौ से ऊपर बना हुआ था। सोमवार गाजियाबाद शहर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। रात को चली तेज हवाओं और बारिश की वजह से प्रदूषण स्तर में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को शहर का एक्यूआई 384 दर्ज किया गया था जो कि मंगलवार को 198 तक जा पहुंचा। वहीं लोनी देहात के प्रदूषण स्तर में भी कमी देखी गई। लोनी देहात का एक्यूआई भी 198 दर्ज किया गया। लोनी में भी कई दिनों से शहर का प्रदूषण स्तर मानकों से साढ़े तीन गुना अधिक चल रहा था। कई दिनों तक तो लोनी भी देश के प्रदूषित शहरों की सूची में पहले स्थान पर रहा। जिसपर नगर पालिका और प्रशासन की तरफ से अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। अधिकारियों की मानें तो तेज हवा और बारिश की वजह से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।