सरूपाराम प्रजापत, जिला मुख्य संवाददाता
बारिश के पानी के भराव से राहगीर परेशान
बाड़मेर। पंचायत समिति गिड़ा क्षेत्र के कानोड़ गांव में तीन दिन पुर्व अंधड़ के साथ हुई बारिश से बारिश का पानी मुख्य सड़क मार्ग पर भराव हो गया जिससे ग्रामीणों व दुकानदारों को अनेक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह समस्या जब जब बारिश होती है तभी होती हैं।इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पुर्व में प्रशासन को अवगत करवाया पर स्थाई समाधान नहीं हो सका था।
पानी भराव से गांव में गंदगी का आलम छा गया है।
दुकानदार ,ग्राहक , राहगीरों को गंदगी से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कानोड़ में बारिश के पानी भराव से हो रही ग्रामीणों की परेशानी का स्थाई समाधान करवा राहत प्रदान करने की मांग की है।