राजेश कुमार, विशेष संवाददाता
Key line times
संकट मोचन की तरह प्रगट हो जाती है पुलिस
Keylinetimes.com
थाना इंदिरापुरम पुलिस को निष्क्रिय वे नकारा कहने वाले जरा गौर से पढ़ें हर जगह गलत नहीं होती पुलिस ताजा मामला थाना इंदिरापुरम क्षेत्र का है जहां रात्रि में एक बहुत बृद्ध इधर उधर रास्ता भटक कर थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में घूम रहे थे तभी इंदिरापुरम क्षेत्र में चलने वाली पीआरवी 2156 पर तैनात कॉस्टेबल मनीष कांस्टेबल अमित कांस्टेबल चालक विजय पाल को सूचना प्राप्त हुई तत्परता दिखाते हुए तुरंत पीआरवी न्याय खंड थर्ड पहुंची पीआरवी कर्मचारी द्वारा पूछताछ की गई मैं थाना इंदिरापुरम लाया गया जहां उन्होंने अपना नाम सत्य प्रकाश अग्रवाल पुत्र लक्ष्मण दास अग्रवाल डीडीए फ्लैट प्रीत विहार बताया मैं परिवार वालों से नाराज होकर इंदिरापुरम क्षेत्र में आकर भटक गए थे पुलिस द्वारा उनके परिवार को बुलाकर ₹365000 रुपए सुरक्षित उनके परिवारजनों को सुपुर्द कर एक बड़ा ही सराहनीय कार्य किया परिवारजनों द्वारा पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस को 25 00 रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की।