घंटियाली रामदेव सजनाणी रिपोर्ट
राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश राणेजा के नेतृत्व में आज राजस्थान में पवन व्यास हत्याकांड नोहर मामले में कई जगहों पर थाने में व उपखंड अधिकारीयों को मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपे गये परशुराम सेना मंडल प्रभारी डुंगर पंचारिया ने घंटियाली से सम्पर्क पोर्टल से, व थांवला से परशुराम सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश राणेजा, पीपाड़ अध्यक्ष योगेश शर्मा, बिलाड़ा संगठन प्रभारी दीपक पाटोदिया सहित कई लोगो ने विभिन्न थानों व उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपे जिसमे लिखा गया कि पवन व्यास हत्याकांड को पिछले 18 महीने बीत जाने व उसके बुजुर्ग पिता द्वारा 2 महीने से नोहर थाने के आगे धरना देने के बावजुद भी आज दिन तक पुलिस द्वारा हत्यारों का पता नही लगा सकी हैं इसलिए पूरे राजस्थान में परशुराम सेना व विप्र समाज मे भारी रोष हैं इसलिए यदि 25 मई तक हत्यारों को गिरफ्तार नही किया तो मजबूर होकर पूरे राजस्थान में परशुराम सेना व विप्र समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस मौके पर घंटियाली से अलसी शर्मा, पीपाड़ से ललित शर्मा, नरेंद्र सांघी, कपिल शर्मा, रूपेश, बंटी शर्मा, भगवान जाखड़, अभिषेक आदि युवा मौजूद थे ।