सतीश जैन, प्रदेश मुख्य संवाददाता तमिलनाडु
Key line times
मदुरई ब्लड डोनर कम्युनिटी के द्वारा गर्मी की चुनौती 2019 कार्यक्रम के तहत मदुरई के ३१ इलाकों में 125 पौधे रोपण किए गए हैं ताकि पर्यावरण में हवा का प्रवाह बने और गर्मी में राहत महसूस हो और मई महीने के अंत तक और १०० पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है और मदुरई ब्लड डोनर कम्युनिटी की संचालिका शर्मिला जी ने बताया कि पौधारोपण के लेकर लोगों मे जागरूकता फैलाना है लोगों को पौधारोपण के बारे में जागरूक करना है और पौधे लगाने के लिए आगे लाना है इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग और वॉलिंटियर और कमेटी के सदस्यों का सहयोग रहा शहर को हरा-भरा हरियाली के लिए आवश्यक कदम है ।