सुरेंद्र मुनोत,प्रदेश संवाददाता, पश्चिम बंगाल
Key line times
आचार्य श्री महाश्रमण जी का ५८ वां जन्मोत्सव दिवस
शांतिदूत का 58 वां जन्मोत्सव
Keylinetimes.com
13 मई 2019, सोमवार, सेलम, तमिलनाडु
प्रातः 4 बजे का समय सेलम का समूचा वराहलक्ष्मी महल थाली बजने, शंख ध्वनि एवं मंगल वाद्ययत्रों की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। अपने आराध्य के जन्मोत्सव पर 4 बजने से पूर्व ही श्रावक-श्राविकाएं आचार्यप्रवर का अभिनंदन करने एकत्रित होने लग गये। शांतिदूत आचार्यजी महाश्रमणजी के 58 वें जन्मोत्सव पर पश्चिम रात्रि से ही मानों समारोह का शुभारंभ हो गया। देश के कोने-कोने से आये हुए श्रद्धालुओं में अपार उत्साह एवं अपने गुरु जन्मोत्सव के प्रति अनूठी उमंग दिखाई दे रही थी। हर ओर जय जय ज्योतिचरण-जय जय महाश्रमण के उद्घोष सुनाई दे रहे थे। सर्वप्रथम मुख्यमुनि महावीरकुमारजी आदि संतों ने अभिवंदना में अपने विचार रखे। तत्पश्चात जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ की केंद्रिय संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं श्रावक समाज ने शुभकामनायुक्त अभिव्यक्तियां दी। पूज्यप्रवर ने सभी को अपने जन्मोत्सव पर नमस्कार महामंत्र के जप की प्रेरणा प्रदान की। सूर्योदय के समय गुरुदेव के संसारपक्षीय ज्ञाति दुगड़ परिवार ने अभिवंदना की। साध्वीवृन्द ने भी सामुहिक गीत का संगान किया। 58 वें जन्मोत्सव समारोह का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से आयोजित हुआ।