गणेश जैन, फलसूण्ङ, जिला मुख्य संवाददाता जैसलमेर
Key line times
में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। जैसलमेर में जहां बारिश के साथ ओले भी गिरे, वहीं , फलसूण्ड, में जमकर बादल बरसे। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। फलसूण्ङ में दिन चढऩे के साथ ही गर्मी व उमस का दौर शुरू हो गया। झुलसाने वाले मौसम से राहत पाने के लिए स्थानीय बाशिंदों ने तरह-तरह के जतन किए। शाम को मौसम का मिजाम पलटा और बादल बरस पड़े। कभी धीमे तो कभी तेज गति से बारिश का दौर चला। इस दौरान फलसूण्ङ व आसपास में ओले भी गिरे। इसी तरह रामदेवरा व फलसूण्ड में भी बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश के बाद शीतल हवाओं का दौर शुरू हो गया। शाम को हुई बारिश में स्थानीय बाशिंदों ने नहाने का लुत्फ उठाया। फलसूण्ङ में बारिश का दौर थमने के बाद शीतल हवाएं चलने से मौसम खुशगवार हो गया ।
Keylinetimes.com