जेपी मौर्या, ब्यूरो चीफ गाजियाबाद : गाजियाबाद के रेलवे जंक्शन पर गुरुवार आज सुबह सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई।जानकारी के अनुसार ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पलवल से गाजियाबाद आ रही थी। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही ईएमयू पटरी से उतर गई। हालांकि ट्रेन में कुछ यात्री सवार जरूर थे लेकिन सभी सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।