सतीश कुमार जैन,विगनेश कुमार, तमिलनाडु
Key line times
मदुरई में लगातार गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है बढ़ते हुए तापमान के कारण मदुरई से कुछ दूर स्थित अलगर कोविल में बंदरों का रहना मुश्किल हो गया है बढ़ती गर्मी के कारण उनको खाने पीने की चीजें मिलने में भी परेशानी हो रही है इस पर परेशानी को देखते हुए के साथ होटल वाले आगे आए मदुरई वीरान वेलजां टीम के छह जनों ने वानरों की पीड़ा को समझा और उन्हें होटल और अपने खुद के स्पॉन्सर से खाना खिलाया और सेवा की मदुरई बीरम वैलेंजा के फेसबुक पर चाहने वाले 350000 लोग हैं यह ग्रुप सामाजिक सेवा में अग्रणी रहता है ।
Keylinetimes से सतीश कुमार जैन के साथ जिला रिपोर्टर विग्नेशvkg
Keylinetimes.com