शामली, मेरठ और गाजियाबाद आदि जिलों में पुलिस की ऑफिशियल मेल पर वेस्ट यूपी के शामली और दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को 72 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में शामली पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शामली बस स्टैंड से मेरठ के कंकर खेडा थाना नगला ताशी गांव निवासी गुलजार और उसके भाई शहजाद को गिरफ्तार किया है। एसपी शामली अजय कुमार ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि ईमेल आईडी के माध्यम से साइबर सेल ने गूगल से मदद ली और उसके आधार पर ईमेल आईडी एड्रेस का पता लगाकर उनकी मोबाइल लोकेशन व नंबर के माध्यम से दोनों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन पर 25 लाख का कर्ज है। मांगने वाले परेशान करते हैं इसी कारण उन्होंने कर्ज से बचने के लिए गूगल से कई जिलों के पुलिस कार्यालय की ईमेल आईडी ली और उस पर धमकी भरे मैसेज कर दिए। एसपी ने बताया कि इनके पास से बरामद तीन मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें कई गंभीर ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं, जिनमें गंभीर बातें दर्ज हैं।
मेरठ और गाजियाबाद के कई लोग इन के संपर्क में हैं। फोन में ऑर्डर मिलने और आखरी दिन जैसी बात हैं। इस आधार पर पुलिस गुलजार को संदिग्ध आतंकी मानकर चल रही है। एसपी के अनुसार आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन की एटीएस के माध्यम से लैब में जांच कराई जाएगी।
एसएसपी के अनुसार जरूरत हुई तो इस केस की विवेचना एटीएस को भी रेफर की जा सकती है। इस बात का पता लगाए जा रहा है कि इन लोगों पर वास्तव में 25 लाख का कर्ज है या नहीं। दोनों आरोपी बार-बार बयान भी बदल रहे हैं।
एसएसपी ने बताया कि ये दोनों पांचवी और दसवीं तक पढ़े हैं। इसके अलावा दोनों ने दीनी तालीम भी ली हुई है। इनका गाजियाबाद में एक गुरु है जिससे यह बातें करते हैं, लगातार उसके संपर्क में बने हुए थे।
नोट- इन खबरों के बारे अपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें