गाजियाबाद ब्यूरो : बड़े स्टेशनों के आउटर पर ट्रेनों के रुकने की समस्या से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। दिल्ली रेल मंडल ने नई दिल्ली-गाजियाबाद के बीच ट्रेनें आउटर पर नहीं अटकें इसके लिए नई दिल्ली-साहिबाबाद-नई दिल्ली के बीच कॉमन लाइन सिस्टम बनाने की योजना तैयार की है। इसके बनने से किसी भी ट्रैक से किसी भी दिशा की ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेग, जिस दिशा में आवागमन करने वाली ट्रेनों की संख्या ज्यादा होगी तो उसी लिहाज से ट्रेन को हरी झंडी दी जाएगी। दिल्ली रेल मंडल ने यह प्रस्ताव उत्तर रेलवे को भेजा है।