कमल जैन, जयपुर
Key line times
पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं पान के पत्ते
Keylinetimes.com
पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले 3-4 पान के पत्तों को पानी से धोकर साफ कर लें। अब इन पत्तों को पीसकर इसमें हल्दी मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें। बाद में इसे साफ पानी से धो लें। पान के पत्तों की तासीर ठंडी होती है जिसके कारण यह पिंपल्स को आसानी से ठीक कर सकता है। हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं , जो त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करके पिंपल्स के निशानों को दूर करने में सहायक होते हैं। दिन में एक या दो बार यह नुस्खा आजमाने से आपकी पिंपल्स की समस्या दूर हो जाएगी।
Keylinetimes.com
कर्तव्य के बिना जीवन उस वृक्ष की भांति है,जो फूल तथा फलों से रहित है
सुबह की “चाय” और बड़ों की “राय” समय-समय पर लेते रहना चाहिए। पानी के बिना, नदी बेकार है अतिथि के बिना, आँगन बेकार है। कर्तव्य न हो तो, सगे-सम्बन्धी बेकार है। पैसा न हो तो, पाकेट बेकार है। और जीवन में गुरु न हो तो जीवन बेकार है इसलिए जीवन में “गुरु”जरुरी है “गुरुर” नही”।keylinetimes.com
उनके लिये सवेरे नही होते, जो जिन्दगी मे कुछ भी पाने की उम्मीद छोड चुके है, उजाला तो उनका होता है, जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की उम्मीद रखे है।