मरम्मत के अभाव में आवासीय वाटर बॉक्स भवन बहा रहा है दुर्दशा के आंसू

भवन के जर्जर हालात हो सकता है बड़ा हादसा

दुर्जनराम धांधल @ जिला रिपोर्टर/की लाइन टाइम्स

जोधपुर। सोलंकियातला मुख्य बस स्टेशन पर बना आवासीय वाटर बॉक्स के हालात अब बहुत ही गंभीर है। मरम्मत के अभाव में यह भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिनकी दीवार के कई जगह तो खंडहर भी निकल चुके है। कर्मचारी तो इस भवन के अंदर जाने से ही कतरा रहे हैं। यह भवन मुख्य बस स्टैंड के बहुत ही नजदीक होने से आज समय ग्रामीणों की आवाजाही रहती है और पशुओं का भी जमावड़ा रहता है जिस से कभी भी ग्रामीण और पशुधन हादसे के शिकार हो सकते हैं। मरम्मत के अभाव में यह भवन कभी भी धराछायी हो सकता है।

झाड़ियों से घिरे भवन की टूटी चार दिवारी के अंदर गंदगी का आलम। सफाई के अभाव में यह भवन पूरी तरह से बबूल की झाड़ियों से घिर चुका है भवन के हालात बहुत ही जर्जर होने से कोई कर्मचारी भी नजदीक जाने से इतराते हैं भवन की चारदीवारी के भी खंडहर निकल चुके हैं एवं ऊंचाई कम होने से दिनभर पशुओं का जमावड़ा रहता है जिससे गंदगी का तो कोई पार ही नहीं।

कर्मचारियों व ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों एवं प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक नहीं ली सुध।

इन्होंने कहा

बजट के अभाव में मरमत नहीं हो सकी है बजट आते ही देखते हैं।- गोपाल सिंह राठौड़ सरपंच सोलंकियातला।

उच्च अधिकारियों से बात करके जल्द ही मरम्मत का काम शुरू करवा दिया जाएगा। – मोहनलाल पारखी एईएन जलदाय विभाग शेरगढ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.