हवन में आवहुति देकर खुशहाली की कामना की

Key line times news

अमर यादव@बालेसर।चामू क्षेत्र के भालू अनोपगढ़ ग्रामपंचायत के राजस्व ग्राम भालू रतनगढ़ के ब्राह्मणों की ढाणी स्थित आई माता व सिद्ध श्री भेरूलाल सांखी के मंदिर परिसर में शुक्रवार को हवन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के जिला उपाध्यक्ष महादेव सांखी भालू रतनगढ़ ने बताया कि मंदिर पर प्रतिवर्ष वैशाख सुदी बारश को रात्रि जागरण व तेरस को हवन का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमे आस पास के गाँवो से माता के भक्त उत्साह से भाग लेकर सुखसमृदि की मंगल कामना करते है।पंडितो द्वारा विधि विधान से देवी के पाठ कर यज्ञ में आहुतिया दी गई।इस मौके पुजारी गायत्री देवी,सरूपराम शर्मा, हरिकिशन शर्मा,पंडित मनोज कुमार, भवानी शंकर,कालूराम केसरिया हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज शर्मा बारनाऊ,मोहनलाल सुथार, रामेश्वरलाल,उम्मेद सिंह,गौतम भालू राजवा,जसवंत सिंह,मगराज शर्मा,छगनलाल,रामचंद्र,बंशीलाल, फतेसिंह देवराज व गोविंद प्रजापत बालोतरा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.