कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल के पास एक नर्सरी में बुधवार शाम घायल हालत में चार साल का बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया। बच्चा बेहोशी की हालत में था और चेहरे पर धारदार हथियार से काटा गया था। नर्सरी संचालक ने पुलिस को सूचना देकर बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल बच्चे के चेहरे की सर्जरी हुई है। चेहरे पर गंभीर चोट होने के कारण बच्चा कुछ बोल नहीं पा रहा है। पुलिस दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र के थानों और सोशल मीडिया पर बच्चे के फोटो डालकर परिवार का पता लगा रही है।कौशांबी चौकी इंचार्ज शरद कांत शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढे़ चार बजे बच्चे के श्यामा निकुंज नर्सरी में पड़े होने की सूचना मिली। नर्सरी संचालक गुड्डी निवासी ग्रेटर नोएडा की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और बच्चे को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे के चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान थे।
इलाज के दौरान बच्चा होश में नहीं आ सका है। इससे पुलिस कर्मी उस से खुलकर नाम, माता-पिता की की जानकारी नहीं कर पा रहे हैं। शरद कांत ने बताया कि बच्चे का इलाज जारी है। बच्चे को पूरी तरह सही होने में कई दिन लग जाएंगे। बच्चे के सही होने के बाद पुलिस परिवार के बारे में जानकारी कर सकेगी।