T.jethendra rao
Chief national patron
Key line times
दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार कर मार पीट
Keylinetimes.com
ना
पासर थाना क्षेत्र के बेलासर गांव में हुई घटना, मामला दर्ज*
बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार कर मारपीट करने, पुलिस जवानों और वाहनों पर पथराव करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना के बात माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक बेलासर गांव में गुरुवार रात को पूनमचंद मेघवाल की बेटी की शादी थी। खारा से बारात बेलासर पहुंची थी। शाम को जब बारात निकासी के समय जब दूल्हा घोड़ी पर बैठ गया तो कुछ लोग वहां पहुंचे और दूल्हे को घोड़ी से उतार कर उसे पीट दिया। इस दौरान बाराती जब दूल्हे को छुड़वाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पथराव कर गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए गए।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर नापासर थाना पुलिस पहुंची। मौके पर बिगड़ते हालात की जानकारी पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को जानकारी दी गई साथ ही मौके पर आरएसी बुलवाई गई। इस बीच उपद्रवियों ने पुलिस जवानों पर भी पथराव किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा, नापासर थानाधिकारी सुमन परिहार, गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया, देशनोक थानाधिकारी सहित कई पुलिस अफसर मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने मौके पर मौजूद रह कर शादी की सभी रस्में पूरी कराई। सुबह पांच बजे बारात दुल्हन को लेकर विदा हुई।