Key line timesSarabjot bhatia, associate editorआज दिनांक 17 कमई 2019 को जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत पटमदा प्रखंड के खेडुवा पंचायत के खेडुवा गांव में इंटर की परीक्षा में टॉप की यहां की पुत्री कल्याणी महतो एवं मैट्रिक की परीक्षा में जिला में टॉप किया यहां के पुत्र धनंजय कुंभकार . इन बच्चों की उपलब्धि पर जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय समाजसेवी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री मंगल कालिंदी जी ने दोनों के घर जाकर बच्चों को घड़ी देकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी, श्री मंगल कालिंदी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह पटमदा क्षेत्र की पुत्री एवं पुत्र हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है इन दोनों बच्चों से प्रेरणा लेकर हमारे क्षेत्र के सभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें और अपने घर के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें इस अवसर पर मुख्य रुप से मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर टुडु जी, सुभाष कर्मकार, कालीपोदो महतो, जगदीश महतो, अनिल बेसरा एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।Keylinetimes.com