रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी संवाददाता घंटियाली।
शनिवार को बुद्ध व पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाप क्षेत्र के कलराबा गांव में पीपल के पेड़ की पूजा की गई तथा गांव में पानी की किल्लत होते हुए भी टैंकरों से पीपल के पेड़ में पानी डाला गया तथा साथ ही पशु पक्षियों को भी दाना व पानी डाला गया ग्रामीण अशोक कुमार पूनियां ने बताया कि इस दिन पीपल की पूजा व पानी डालने से बहुत ही पूण्य होता हैं । इस त्यौहार को बुद्ध व पीपल पूर्णिमा के नाम से भी जानते है । इसी दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था तथा भगवान बुद्ध को हरि विष्णु का अवतार माना जाता हैं इसलिए हिंदुओं के लिए भी इस त्यौहार का बड़ा महत्व हैं
इसी दिन महात्मा बुद्ध को बोधगया में पीपल के पेड़ के निचे ज्ञान प्राप्त हुआ था जिस कारण हिंदू व बौद्ध धर्म मे इस त्यौहार के दिन पीपल की पूजा बड़े चाव से करते हैं ।