घंटियाली रिपोर्ट रामदेव सजनाणी
शनिवार को मारवाड़ संस्था के वर्तमान अध्यक्ष व मारवाड़ गुर्जरगौड़ गौतम सभा कुड़ी के वर्तमान अध्यक्ष श्री मान् परमेश्वर लाल जी जाजड़ा (दरबार) पुत्र श्री शंकर लाल जी जाजड़ा का असामयिक निधन हो जाने से पुरे मारवाड़ क्षेत्र के ब्राह्मण समाज में शोक की लहर छा गईं परशुराम सेना मंडल प्रभारी घंटियाली डुंगर पंचारिया, राजीव गांधी ब्रिगेड फलोदी तहसील अध्यक्ष अलसी शर्मा व किस्तूरचन्द घंटियाली ने कहा कि समाज ने एक अनमोल हीरा खोया है जिसकी कभी पूर्ति नही हो सकती जाजड़ा समाज के एक बहुत ही अच्छे मार्गदर्शक थे तथा समाज के हर कार्य मे अग्रणी भूमिका निभाते थे ।