मोटाई गांव में मिला बच्ची का भ्रूण गाँव में फैली सनसनी

कलयुगी माँ ने बच्ची को जन्म देकर के फेक दिया

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी संवाददाता

घंटियाली। चाखू थाना क्षेत्र के मोटाई गांव के गवाड़ में शुक्रवार रात्रि में अज्ञात

एक बच्ची (मादा) का भ्रूण मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। बाद में ग्रामीणों एंव मोटाई सरपंच हरिकिशन भादु ने पुलिस थाना चाखू को सूचना दी।
चाखू थानाधिकारी दीपसिंह भाटी ने बताया कि शनिवार सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मोटाई पहुंचकर गांव के गवाड़ के बीच मे एक बच्ची (मादा) का भ्रूण मिला। जिसको हमने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय फलौदी में पोस्टमार्टम करवाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों के सहयोग से भ्रूण का हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.