संवाददाता नौशाद अली :दिल्ली-एनसीआर में डकैती, चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मैनापुर रोड पर शनिवार को दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल भी गोली लगने से घायल हो गया। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि बदमाश का नाम शाहरुख है। उसके पैर में गोली लगी है। एक बदमाश योगेश फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि शाहरुख के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद समेत विभिन्न थानों में 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर बम्हैटा में कर्नल की लाइसेंसी पिस्टल चोरी करने का भी आरोप है। इसी मामले में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश से अपाचे बाइक, कर्नल की पिस्टल और कुछ रुपये बरामद किए गए हैं।
पुलिस पर चलाईं तीन गोलियां
कविनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश रईसपुर रोड सदरपुर की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की। चेकिंग देख अपाचे बाइक सवार दो बदमाश भागने लगे। पुलिस टीम को पीछा आता देख बदमाश मैनापुर रोड की तरफ मुड़ गए और पुलिस पर तीन गोलियां चला दीं। एक गोली कॉन्स्टेबल ब्रह्मजीत को लग गई। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में शाहरुख के पैर में गोली लग गई। इसके बाद वह बाइक से गिर गया। हालांकि उसका साथी योगेश खेत के रास्ते फरार हो गया।