
गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वैशाली महानगर के प्रचार विभाग द्वारा नारद जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कथन कार्यक्रम में बोलते हुए मेरठ प्रांत के सह प्रचार प्रमुख सुरेंद्र जी ने नारद जी की कार्यशैली और प्रभाव पर प्रकाश डाला ,उन्होंने कहा एक बार महर्षि नारद युधिष्ठिर के दरबार में जाते हैं, और उनसे पूछते हैं कि राजन क्या आप दुष्टों के लिए दुष्ट राज और सज्जनों के लिए धर्म राज् हैं उन्होंने कहा कि नारद जी की विश्वसनीयता और सम्मान सभी करते थे ,क्योंकि वह राम के पास भी जाते थे और रावण के पास भी ,वह कंस के पास भी जाते थे और भगवान कृष्ण के पास भी, सभी को गलत के प्रति सचेत करना सजग करना उन्होंने उस समय सभी को सिखाया था।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गाजियाबाद विभाग के विभाग प्रचारक विनोद जी विभाग कार्यवाह राम वरुण जी वैशाली महानगर प्रचारक वतन जी वैशाली महानगर संघचालक श्री मक्खन लाल जी प्रांत सह संपर्क प्रमुख वेद पाल जी वैशाली महानगर कार्यवाह देवेंद्र प्रताप जी सह कार्यवाह हरिकांत जी वैशाली महानगर प्रचार प्रमुख धीरज जी सम्मिलित रहे।