रणजीत यादव, संवाददाता गाजियाबाद
Key line times
आर टू एफ मार्शल आर्ट एकेडमी साहिबाबाद के कराटेबाज ने जीते मेडल, शहीद भगत सिंह कराटे चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने वाले कराटेबाजो ने दिखाया अपना-अपना टेक्निक , हुड्डा कम्युनिटी सेंटर गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 27 गुरुग्राम हरियाणा में 18 मई शनिवार को आयोजित 5वी शहीद भगत सिंह कराटे चैंपियनशिप में आर टू एफ मार्शल आर्ट एकेडमी राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद के कराटेबाजो ने जीते मेडल अंश तिवारी ने स्वर्ण पदक, अंकिता स्वर्ण पदक , सार्थक नेगी रजत, दीपांशु शर्मा रजत पदक ,सहनावाज रजत पदक, इत्यादि इस प्रतियोगिता में लगभग 1000 बच्चो ने भाग लिया और इस प्रतियोगिता में पंजाब, राजस्थान,जयपुर,हरियाणा , उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश और कई राज्य ने लिया भाग इसका आयोजन शितो रियो कराटे स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया की तरफ से किया गया आर टू एफ के कोच रणजीत यादव एब कपिल शर्मा ने बताया की इसमें आर टू एफ के कराटेवाजो ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया आर2एफ मार्शल आर्ट एकेडमी गाजियाबाद टीम के बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए शिहान दुष्यंत सैनी ,और दिवाकर सैनी ,कारण शर्मा ,मनोज पवार, दिनेश शर्मा , आर के जैन ,और मुनेन्द्र सिंह ने गाजियाबाद के बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए बताया की इसमें इसी तरह से तैयरियां कर के आपना लक्ष्य हाशिल कर के भारत के नाम रोशन करो।
Keylinetimes.com