भाटिया अध्यक्ष,भाटी सभाध्यक्ष,परिहार सचिव एंव यादव कोषाध्यक्ष मनोनित
ब्यूरो चीफ अमर यादव /की लाइन टाइम्स न्यूज़
जोधपुर । चुनाव अधिकारी दुर्गा राम बिरठ,सीबीईओ दलाराम बोस एंव पर्यवेक्षक भैराराम लवा की देखरेख में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उप-शाखा सेखाला के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए।
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उपशाखा सेखाला के वार्षिक चुनाव सार्वजनिक सभागार सेखाला मे सर्वसम्मति से संपन्न हुए,जिसमें अध्यक्ष पद पर दूसरी बार देवाराम भाटिया को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
अंबेडकर शिक्षक संघ की कार्यकारिणी में सभाध्यक्ष दलाराम भाटी, सचिव इंद्रजीत परिहार,कोषाध्यक्ष भगवानकिशोर यादव,जिला प्रतिनिधि जालाराम मेघवाल, जोराराम एंव निजी शिक्षण संस्थान प्रतिनिधि किशनाराम लवारन को सर्वसम्मति से चुना गया,सभी नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यो को पर्यवेक्षक भैराराम लवा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।