जोधपुर ब्यूरो चीफ अमर यादव /की लाइन टाइम्स न्यूज़
लूणी उपखंड क्षेत्र की धवा ग्राम पंचायत के निकटवर्ती चाली गांव में चल रही सात दिवसीय मां करणी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ,जिसमें फाइनल विजेता बालाजी क्लब चाली गांव रहा।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव जोगाराम पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, आयोजन समिति के सदस्य जाला राम एम पटेल ने बताया कि सात दिवसीय मां करणी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव जोगाराम पटेल ने क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए,खेल के दो पहलू हार और जीत होते है।फाईनल मैच रामदेव कल्ब धवा एंव बालाजी क्लब चाली के मध्य खेला गया जिसमें चाली ने अच्छा प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया ।विजेता टीम को ग्यारह हज़ार रुपये नगद,उपविजेता को इक्यावन सौ रु नगद एंव ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अनिल पटेल , पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन मानाराम पटेल को मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया ।
इस मौके चेनाराम पटेल, बींजाराम पटेल, मांगीलाल पटेल ,सामाजिक युवा कार्यकर्ता विनोद भाई पटेल, अखिल भारतीय आंजना युवा महा संगठन के जोधपुर जिला मंत्री राजू राम पटेल धवा सहित कई कार्यकर्ता व क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।