Key line times news
दुर्जनराम धांधल जोधपुर । शेरगढ़ और बालेसर उपखंड क्षेत्र से विदेश कतर(qatar) देश में मजदूरी करने गए हुए युवाओं द्वारा मगाराम बॉस खनोड़ी एवं प्रेमाराम भाटी जेलु के नेतृत्व में चंदा एकत्रित कर अग्नि पीड़ित परिवार खिरजा आशा के लिए आर्थिक मदद हेतु 21000 की सहायता राशि भेजी गई। जो रविवार को धनाराम बोस खनोड़ी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को कुल मिलाकर ₹21800 की राशि सौंपी गयी। ज्ञात रहे कि 12 मई की रात्रि को लक्ष्मी देवी पत्नी बीजा राम भाटिया निवासी खिरजा आशा के झोपड़े में अचानक अज्ञात कारणों से आग लगने से लक्ष्मी देवी जिंदा जल गई थी एवं पति बिंजा राम की भी बीमारी के चलते 4 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। बच्चों की एक मात्र सहारा मां लक्ष्मी देवी आग में जलने से दर्दनाक मौत से छोटे-छोटे बच्चे बेसहारा हो गए। जिन को देखते हुए विदेश में मजदूरी करने गए युवाओं द्वारा राशि एकत्रित करके पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद कर समाज में अच्छी पहल की। इस दौरान धनाराम बोस खनोड़ी,हिराराम बोस, दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला, पेंपाराम खिरजा सहित कई लोग मौजूद रहे।