बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छा रहने पर निकाली रैली

Key line times news/Nirmal jain

बालेसर के निजी विद्यालय रामस्नेही उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर विद्यालय प्रधानाचार्य छगन लाल सांखला के नेतृत्व में कस्बे में शानदार रैली का आयोजन करवा कर विद्यार्थियों का मुंह मीठा एवं तिलक लगा कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया विज्ञान वर्ग के छात्र इमरत राम 93.20 % सुमेरचारण 92% पवन कुमार92.60% ज्योति चौहान91.20, गोपाल शर्मा89.40,इंद्राराम89.40,भरत सांखला88.40अंक हासिल किये। एवम वाणिज्य वर्ग में अंकित जैन87.20,कोमल85.80अमृत शर्मा 81.40,सवाई शर्मा 80.20 कृषि विज्ञान में विक्रम सिंह 86.20 भवानी सिंह84.20%पारस राम 84% देवी सिंह81.60%अंक हाशिल कर के विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया है इस आयोजन पर अध्यापक झाबर सिंह ,मनीष बाजपाई ,मनोहर सिंह ,रावल राम, दिलीप दिवेदी ,रघुराज शर्मा ,विक्रम पूनिया, सुभाष कुमार, नखत सिंह तेना, मूल करण, भागीरथ, मूलसिंह खिरजा ,रेवत सिंह ,अर्जुन देव पुरी ,प्रकाश एवं विद्यार्थियों के अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे सभी ने होनहार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वाहन रैली बालेसर से कुई फलोदी रोड़ ख़िरजा तेना शेरगढ गड़ा 54 मिल 52 मिल सेखाला तक निकाली गई ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.