शिक्षा ग्रहण करने के लिए कीचड़ एवं गंदे पानी से गुजरने पर मजबूर छात्र छात्राये
लवी जैन,पारस जैन,संवाददाता, बागपत
Key line times
बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के आजमपुर मुलसम गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए कीचड़ एवं गंदे पानी से गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद भी बच्चों को इस गंदगी से निजात नहीं मिल पा रही है। आजमपुर मुलसम गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव की समस्या बनी हुई। इस रास्ते पर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में नए सत्र के लिए अभी 33 बच्चों का पंजीकरण हुआ है। स्कूल में तीन अध्यापक तैनात है। स्कूल में जाने वाले मुख्य रास्ते पर गत छह माह से कीचड़ एवं गंदा पानी भरा हुआ है। स्कूल आने जाने के लिए इसके अलावा और कोई दूसरा रास्ता भी नही है। इसी रास्ते से मौहम्मदपुर खूंटी, नंगला कनवाड़ा, फौलादनगर, बरनावा आदि गांवों के ग्रामीणों का आवागमन भी रहता है। चुनाव के समय तो ग्राम प्रधान द्वारा इस रास्ते का पानी निकलवा दिया गया था, लेकिन उसके बाद सड़क पर फिर से जल भराव की समस्या बनी हुई है। वही स्कूल के अध्यापक ने बताया कि स्कूल के बाहर जल भराव रहने के कारण आये दिन बच्चे कीचड़ में गिरकर चोटिल हो जाते है। या फिर कपड़े गंदे होने के कारण बच्चा दोबारा वापस स्कूल नहीं आ पाता है, उस दिन की छुट्टी ही रख लेता है। इसकी शिकायत भी उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई हो रही है । वहीं इस संबंध में आलाधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे है।
Keylinetimes.com