ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद मोहम्मद उमर
Key line times
कानपुर सेंट्रल स्टेशन में देखिये तिरंगे का हाल
Keylinetimes.com
कानपुर सेंट्रल
जिस देश के जवान तिरंगे के सम्मान कों बचाने के लियें अपनी जान तक़ दे देते है वहीं कानपुर सेंट्रल में लगे झंडे का हाल स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों कों नही दिखाई देता .दिखाई देती है तो सिर्फ और सिर्फ मोटी कमाई । स्टेशन के बाहर लगा झंडा तार तार हो चुका सबकों दिखता है पर स्टेशन के अधिकारी कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों कों नही दिखता ।
स्टेशन के कर्मचारियों के कमरे में आराम फरमाता कुत्ता
सेंट्रल कर्मचारियों के पास इतनी व्यस्तता है के उनको कमरे में सोता कुत्ता नही दिखता क्या हाल है कानपुर सेंट्रल का कहीं पटरियों में गाय घूमती है तो कहीं कमरों में आवारा कुत्ते आराम फरमा रहे है।
जरा सोचिये यदि ऎसे में सेंट्रल में कोई विदेशी आया और सेंट्रल में लगे झंडे पर उसकी नजर पड़ी तो वह क्या बतायेगा अपने देश जाकर क्या तस्वीर बनेगी उसके जहन में तिरंगे के प्रति वो क्या सोचेगा वह के कैसे भारतीय है जो अपने झंडे का सम्मान नही करते ?