ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद मोहम्मद शाहनवाज
Key line times
मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने मण्डलायुक्त पहुचे नौबस्ता गल्लामडी
कानपुर,
23 मई को मतगणना होनी है समस्त तैयारियों का जायजा लेने मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने नौबस्ता गल्लामडी का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि पोलिंग एजेंटों को मतगणना साफ दिखे लगाई गई जाली से स्पष्ट व साफ दिखे इसकी निगरानी कर जाये समस्त क्षेत्र में सीसीटीवी से नजर रखी जाए कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे
23 मई को जाम न लगे इस हेतु यातायात व्यवस्था हेतु अभी से प्लान तैयार कर लिया जाये जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना में लगे समस्त कर्मी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में उनको मोबाइल फोन नही लाना है साथ ही समस्त पुलिस तथा एजेंटों के लिए भी मोबाइल फोन पूर्ण प्रतिन्धित रहेगा
उन्होंने 23 मई को मतगणना होनी है इस हेतु नौबस्ता गल्लामंडी बन्द रहेगी इस हेतु मंडी सचिव समस्त व्यापारियों को निर्देशित कर दे
एसएसपी अनन्त देव ने निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी के समस्त क्षेत्र में कोई भी पत्थर ईट इकट्ठा न हो इस हेतु समस्त पुलिसकर्मी निरीक्षण कर यदि ईट पत्थर कही हो तो हटवाना सुनिश्चित करें
निरीक्षण में आईजी आलोक सिंह मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी,एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव,श्रीवास्तव,एडीएम भू अध्याप्ति केहरि सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।