प्रवीण सिंह लोड़ता /की लाइन टाइम्स न्यूज़ रिपोर्टर (चामू)
भारती फाउंडेशन के द्वारा संचालित सत्य भारती क्वालिटी स्पोर्ट कार्यक्रम के तहत आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह केतु कल्ला एवं भालू अनोपगढ़ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्री नाथू सिंह गोगादेव अध्यक्ष पपा राम रहे। समर कैंप के केतु कल्ला में 74 व भालू में 45 बच्चों ने समर कैंप में भाग लिया। इसी दौरान रचनात्मक लेखन, सृजनात्मक गतिविधियां ,खेलकूद नियम, खेलने का तरीका, कला संस्कृति का ज्ञान आर्ट्स और क्राफ्ट, प्रस्तुतीकरण कौशल का विकास किया। समापन कार्यक्रम में बच्चों ने अनुभव सुनाएं गीत कविता कहानी नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए बेहतर प्रस्तुतीकरण करने वालों को पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम में भारती फाउंडेशन से किशनलाल, अध्यापक भगवान किशोर, दलाराम लिखमाराम चेनाराम गुमना राम पुखाराम व विद्यार्थियों सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।