अमर यादव /की लाइन टाइम्स न्यूज़
बालेसर । थाना क्षेत्र के बेलवा राणाजी गांव में एक बांध में नहाने के लिए गए थे 3 बच्चों के डूबने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को सांगाराम 12 वर्ष पुत्र पाबू राम भील एवं रुपाराम 10 वर्ष,राजू राम 12 वर्ष दोनों पुत्र भंवरा राम भील की पानी में डूबने से मौके पर ही मृत्यु हो गई बालेसर पुलिस ने मौके पर पहुचकर शवों को बाहर निकाला।