
मिस इंडिया 2019 चुनी गई दिव्या सिंह रनर अप हुई काजोल मुखर्जी काशी का नाम किया देश में रोशन
वाराणसी / आगरा में आयोजित हुए मिस इंडिया 2019 मैं वाराणसी के दिव्या सिंह ने शामिल होकर मिस इंडिया का खिताब जीता साथ ही काजोल मुखर्जी रनर अप के रूप में चुनी गई दिव्या सिंह के पिता पेशे से इंजीनियर व काजोल मुखर्जी के पिता बिजनेसमैन हैं यह दोनों बालाएं वाराणसी की निवासी हैं दिव्या व काजोल ने कहा कि मिस वर्ल्ड खिताब को पाने के लिए हम लोग प्रयास करेंगे दिव्या सिंह के वाराणसी पहुंचते ही उनके प्रशंसकों ने फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया इन दोनों बालिकाओं ने जिसमें काशी के नाम को रोशन किया।