गाजियाबाद : सोती रही साहिबाबाद पुलिस,मालखाने से लाखों का माल हुआ चोरी

जे पी मौर्या,ब्यूरो चीफ,गाजियाबाद :- गाजियाबाद में खास कर ट्रांस हिंडन में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है जिसे सुनकर आप दातों तले उंगली दबा लेंगे। आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि साहिबाबाद में चोरों ने किस कदर वारदात को अंजाम दिया। जी हां, चोरों ने साहिबाबाद थाने के मालखाने का ताला तोड़कर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। साहिबाबाद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।साहिबाबाद थाने के मालखाने का टूटा ताला, खुला दरवाजा
चोरी गए माल में 90 बैटरी, दो बड़े गैस सिलेंडर, चार मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे, 2 लग्जरी कारों से भी लाखों रुपये कीमत के पार्ट्स निकाल कर ले गए। इस मामले में एक महिला समेत कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। चोरी की वारदात 19 मई की रात हुई। सोमवार को माल खाना इंचार्ज ने देखा तो सामान चोरी का पता चला। मालखाने में पहुचे तो उन्हें ताला टूटा मिला। अंदर से 90 बैटरी, दो बड़े गैस सिलेंडर, चार मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे, जुगाड़ गाड़ी का इंजन, दो कार के पार्ट्स चोरी हो गए थे।कृष्ण पाल ने साहिबाबाद थाने में मामले रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि रजिस्टर से मिलान करने के बाद अन्य चोरी सामान का भी पता चलेगा। इस मामले में सीओ साहिबाबाद डा. राकेश मिश्रा ने चोरी होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.