स्व बालसिह मेघलासियां की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां -की लाईन टाईम्स संवाददाता

आगोलाई – स्व ठाकुर बालसिह राजपुरोहित मेघलासियां की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि ! ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया कि उम्मेद अस्पताल मे रक्त की कमी को देखते हुए पुखराजसिह ने दादाजी की स्मृति में उम्मेद अस्पताल मे रक्तदान करके श्रद्धांजलि दी । साथ ही पुखराजसिह ने बताया कि रक्तदान से बडा कोई पुण्य नही जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.