राजेश कुमार, विशेष संवाददाता
Key line times
छपार थाना प्रभारी एच एन सिंह व छपार पुलिस स्टाफ ने अंडर ट्रेनिंग दरोगाओ को दी विदाई
Keylinetimes.com
मुजफ्फरनगर, थाना प्रभारी छपार एच एन सिंह ने अंडर ट्रेनिंग 6 दरोगाओं को मिठाई खिलाकर उनका विदाई समारोह कर दी विदाई तो वही एक माह का कार्य को सन्तोष जनक बताया व छपार थाना प्रभारी एच एन सिंह ने कहा कि इन अंडर ट्रेंनिग दरोगाओं ने कस्बे में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने में हमेशा अग्रसर रहे तो वही उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस विदाई समारोह में थाना छपार के समस्त पुलिस जन मौजूद रहे।
Keylinetimes.com