गाजियाबाद। नंदग्राम के वार्ड-6 स्थित मुख्य नाले की बदहाल स्थिति से कालोनी के लोग परेशान हैं। कालोनी के लोग कई बार स्थानीय पार्षद का घेराव कर चुके हैं। जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों की दिक्कतों से परेशान वार्ड-6 की पार्षद माया देवी ने अधिकारियों को 15 दिन में समस्या हल कराने का अल्टीमेटम दिया है। समस्या हल न होने पर उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी है।
पार्षद माया देवी का कहना है कि डी-ब्लाक स्थित नाला जर्जर हालत में हैं। कच्चा नाला होने की वजह से ओवरफ्लो रहता है। इसके चलते नाले की सफाई भी नहीं हो पा रही। नाले के निर्माण को लेकर नगर आयुक्त व महापौर से कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि जर्जर नाले का पुनर्निर्माण का काम 15 दिन में शुरू नहीं कराया गया तो वह नगर निगम मुख्यालय पर ही आत्मदाह करेंगी। उन्होंने ज्ञापन की कॉपी डीएम व एसएसपी को भी भेजी है। वहीं नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने चीफ इंजीनियर को नाला निर्माण पर विस्तृत प्रस्ताव बनाकर पेश करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नाला सफाई कराने को भी कहा है।