राजेश कुमार, विशेष संवाददाता
Key line times
शामली,उ.प्र. पुलिस
मतगणना के लिए शामली पुलिस कमर कस कर हुई पूरी तरह से तैयार
Keylinetimes.com
एस पी शामली अजय कुमार ने ख़ुद सभी राजपत्रित अधिकारियों, निरीक्षकों, दारोग़ाओं , महिला व पुरूष सिपाहियों की परखी हथियार चलाने की योग्यता।
एस पी ने पूरी मुस्तैदी से सिखाया, समझाया और खुद भी तमाम हथियारों को पूरी दक्षता से चलाकर व पुलिस बल से चलवाकर सभी को ज़रूरी आत्मविश्वास से भर दिया।
इन सब के अतिरिक्त एसपी शामली ने एक विशेषज्ञ साइबर टीम व उनके सहयोगी 11 एक्सपर्ट वालण्टियर्स की स्पेशल टीम तैयार की है जो कि सभी सोशल मीडिया पर नज़रें गड़ाए हुए हैं।
यदि बिना प्रमाणित किए (बिना डबल चेक किए) कोई भी सूचना किसी के भी द्वारा वायरल की जाएगी तो वह व्यक्ति दण्डात्मक कार्यवाही से बच नहीं पाएगा।
क़रीब 1000-1000 की संख्या में पैरामिलिट्री बल, पीएसी बल, सिपाही, दारोग़ा, इंस्पेक्टर, होमगार्ड व सादे वस्त्रों में इंटेलीजेंस के ख़ास-ख़ास लोग दो-दो पालियों में मतगणना ड्यूटी को अंजाम देंगे।
अत्याधुनिक असलहों व लाठी-डण्डों से लैस-मुस्तैद यह पूरा का पूरा वर्दीधारी बल चप्पे-चप्पे की ख़बर लेगा, और ज़रूरत पड़ने पर घेराबन्दी करने और कठोर से कठोर ऐक्शन को अंजाम देने से बिल्कुल भी गुरेज़ नहीं करेगा।