पढ़ाई में सरकारी स्कूल कम नहीं है बस पढ़ने वाला होना चाहिए : दिव्या जैन
रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी संवाददाता घंटियाली।
घंटियाली गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़कर दिव्या जैन पुत्री चंपालाल जैन ने बुधवार को आये राजस्थान बोर्ड द्वारा 12 वीं कला वर्ग के परिणाम में उन्होंने 87.40 प्रतिशत अंक लाकर ग्रामीण क्षेत्र में ये साबित कर दिया कि पढाई में लड़कियां व सरकारी विद्यालय पीछे नही है पढ़ने की रूचि होनी चाहिए। इस पर पिता व घरवालों द्वारा माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाया गया । जैन ने गांव व समाज का नाम रोशन किया है तथा पूछने पर उन्होंने कहा कि वो पढाई का श्रेय अपने माता पिता को देना चाहती हैं तथा आगे आईएस की तैयारी करना चाहती है । इस मौके पर चंपालाल जैन, नेमीचंद जैन,परशुराम सेना मंडल प्रभारी घंटियाली डुंगर पंचारिया, मोती जैन आदि ग्रामीण मौजूद थे ।