गांव की बिटिया ने शिक्षा के महत्व को जानकर किया टॉप

प्रवीण सिंह लोड़ता /की लाइन टाइम्स न्यूज़ रिपोर्टर चामू
राजेन्द्र नगर पाली के सुदर्शन बाल मंदिर सिनियर सेकेंडरी स्कूल पाली में पढ़कर रेखा वैष्णव पुत्री हीरा दास ने बुधवार को आये राजस्थान बोर्ड द्वारा 12 वीं कला वर्ग के परिणाम में उन्होंने 90.20 प्रतिशत अंक लाकर ग्रामीण क्षेत्र में ये साबित कर दिया कि पढाई में लड़कियां पीछे नही है पढ़ने की रूचि होनी चाहिए। इस पर पिता व घरवालों द्वारा माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाया गया । वैष्णव ने गांव व समाज का नाम रोशन किया है तथा पूछने पर उन्होंने कहा कि वो पढाई का श्रेय अपने माता पिता व गुरु सुरेंद्र सिंह राठौड़ को देना चाहती हैं तथा आगे आईपीएस की तैयारी करना चाहती है । इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, बजरंग दास,ओमप्रकाश दहिया, लीलाधर, कंचन देवी,भवरी देवी सहित आदि ग्रामीण लोगो ने सोशल मीडिया पर व घर आकर बधाईया दी ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.