साहिबाबाद। इंदिरापुरम स्थित आदित्य मॉल के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने पर्स और मोबाइल उड़ा लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी है।
राजनगर एक्सटेंशन में रोहित कपूर परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली की निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह दोस्त के साथ आदित्य मॉल में खरीदारी करने आए थे। उन्होंने कार बाहर खड़ी की। खरीदारी कर वापस आए तो कार का शीशा टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर ने कार का शीशा तोड़कर डेश बोर्ड पर रखा एक मोबाइल और पर्स चोरी कर लिया। पर्स में तीन हजार कैश, आधार कार्ड और अन्य कार्ड थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पीड़ित ने बताया कि 100 नंबर की पीसीआर उन्हें स्लिप देकर गई है।