रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी संवाददाता घंटियाली।
उपतहसील घंटियाली के ग्रामीणों ने जोधपुर लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी गजेंद्रसिंह शेखावत को भारी मतों से विजयी व सम्पूर्ण देश मे भाजपा की लहर चलने पर खुशी मनाई गई । भाजपा बुथ अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को परिणाम आने पर गांव के मुख्य चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाख़े फोड़कर व मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई पूरे गांव में खुशी का माहौल रहा । इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता देवीसिंह, छैलूसिंह, भंवरसिंह,रामेश्वर शर्मा, ओम बन्ना टाईगर के जिला सचिव भगवान सिंह, पुनाराम, कनुमराज, मुकेश, आसू सोनी,सन्तोष, मोती जैन,प्रेमसागर, गोमन्दमराज,भँवर सिंह पाऊ, भिंवसिंह, अनोपामराज आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।