पांचला खुर्द तिंवरी के उम्मेदमल जैन ने बताया कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत से झूम उठे कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के जश्न में कार्यकर्ता झूम उठे लोकसभा क्षेत्र पाली लोकसभा
सीट से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी की लगातार शानदार जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिंवरी कस्बे में पटाखे फोड़े आपस में मिठाई बांटकर गाजे-बाजे के साथ खुशी का इजहार किया इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पन्नालाल सेवक ,उम्मेदमल जैन पांचला सह मीडिया प्रभारी भाजपा, देवेंद्र गोयल, शक्ति सिंह,गणेश गोयल, युवराज चारण ,पूनम दाधीच, आदि मौजूद थे।