जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ,गाजियाबाद। एक तरफा प्यार में युवती के अपहरण की कोशिश की गई। आरोपी युवक ने पुराना बस अड्डा के पास युवती को दोस्तों के साथ कार में खींचने का प्रयास किया। लोगों ने किसी तरह युवती को बचाया। आरोपी धमकी देता हुआ फरार हो गया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सिहानीगेट थाने में तहरीर दी है।
सिहानीगेट थाना क्षेत्र की कॉलोनी निवासी युवती की एक वर्ष पूर्व दिल्ली के गाजीपुर निवासी युवक से मुलाकात हो गई थी। उसके बाद से आरोपी युवक युवती को एक तरफा प्यार करने लगा। उसने युवती से कई बार प्यार का इजहार किया, लेकिन पीड़िता ने उससे इनकार कर दिया। वह इसके बाद भी नहीं माना। उसने धमकी दी कि प्यार को ठुकराया तो चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा। इसके बाद भी युवती अपनी बात पर अड़ी रही। बताया कि पिछले दिनों युवती के पिता ने उसकी शादी तय कर दी। इससे नाराज होकर युवक ने कहा कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा। जहां भी शादी तय होगी, वहां जाकर विरोध करेगा। पीड़िता ने बताया कि छह मई को वह पुराना बस अड्डे के पास कोई सामान लेने गई थी। इसी दौरान आरोपी युवक आया और दोस्तों के साथ कार में खींचने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने आरोपी से किसी तरह छुड़वाया। आरोपी धमकी देता हुआ फरार हो गया। पीड़िता ने थाने में बुधवार को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिहानीगेट थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी का सहयोग करने वाले दोस्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।