फलसूंड थाना क्षेत्र में खुलेआम बजरी का चल रहा अवैध कारोबार, थाने के आगे से गुजर रहे ट्रक, पुलिस प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई।

गणेश जैन फलसूंड / की लाइन टाइम्स न्यूज़

उप तहसील मुख्यालय फलसूंड एवं आसपास लंबे समय से मुरङ का अवैध खनन हो रहा जिसके संबंध में पुलिस प्रशासन जानते हुए मूक दर्शक बना हुआ है खनन माफिया दिन रात सरकारी भूमि व खातेदारी भुमी में अवैध खनन कर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं जिसके चलते सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है बावजूद जिम्मेदारों को भी कुछ हिस्से की रकम मिलने के चलते आंखें मूंद कर बैठे हैं दिन रात ये मुरङ ट्रको में भरकर ले जा रहे हैं जिनकी फलसूंड सहित जिस मार्ग से निकलते हैं वहां के पुलिस प्रशासन से भी अच्छी सेटिंग है।

क्या कहना पुलिस महकमे का अधिकारियों का हमारा अवैध खनन से कोई लेना-देना नहीँ हैं

मुरङ माफियों ने सरकारी भूमि चाहे गोचर हो या खनन विभाग हो या पुलिस प्रशासन को कोई मतलब नहीं दिख रहा है पुलिस थाने के आगे से निकलती हैं गाडिय़ों ग्रामीणों ने सुबह फलसूण्ङ पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि हैं

मुरड़ का अवैध खनन

फलसूंड सहित पूरे क्षेत्र में सड़क निर्माण हो या कोई अन्य काम माफिया गोचर में जैसीबी से खुदाई कर बड़ी मात्रा में मुरड़ ले जा कर लाखों रुपए कमा रहे हैं जिसके कारण गहरे गड्ढे हो गए जिससे बारिश के दौरान पानी भरने एवं अन्य दिनों में भी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है ग्रामीण इस संबंध में प्रशासन को अवगत करवाया बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.