घंटियाली रिपोर्ट रामदेव सजनाणी
घंटियाली उपतहसील सहित क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को भयंकर तूफ़ान आया जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया धूलभरी आंधी के साथ वर्षा के फुहारें भी थे । ग्रामीण अलसीराम, गोपीलाल व सुखामराज ने बताया कि रात्रि को लगभग 11 बजे भयंकर तूफान आया जिससे पंचारिया चौक के मध्य लगे पेड़ का आधा हिस्सा रोड़ पर गिर गया गनीमत रही कि पेड़ के चारों तरफ सड़क थी लेकिन उस समय कोई साधन नही आया नही तो हादसा हो सकता था तथा साथ ही खेतों में कई पेड़ व सड़को पर कँटीली झाड़ियों आने की सूचना है । तथा कमजोर आवारा पशु भी काफी मुसीबत में दिखे ।