ब्यूरो चीफ अमर यादव/की लाईन टाईम्स न्यूज
बालेसर। क्षैत्र के ग्राम पंचायत बेलवा राणाजी के राजस्व ग्राम चड़ायतनगर में बिते दिनों बाँध में डूबने सें अकालग्रस्थ हुए भील समाज के तीन बच्चों के परिवारों को शुक्रवार के दिन श्री राजपूत विकास समिती शेरगढ व बेलवा राणाजी एंव बस्तवा के ग्रामिणों की ओर से आर्थिक सहयोग की राशि के रूप में 25000 हजार रूपये और दो-दो क्विटल गैंहु व बाजरी आदि अनाज सामग्री सौपी गई।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने शोककुल परिवार को इस दु:ख की घड़ी में ढाँढस बंधाया और आश्वासन दिया कि हर समय हर तरह का सहयोग करने के लिए हम सदा तत्पर रहेगें।
इसमें अध्यापक भगवानसिंह तेना,भाजपा शेरगढ मण्डल अध्यक्ष मदनसिंह शेरगढ,अध्यापक भूरसिंह बस्तवा, अध्यापक नरेन्द्रसिंह बेलवा राणाजी, विवेक शर्मा भारती फाॅऊडेशन, विरेन्द्रसिंह,देवीसिंह तेना गँगासिंह तेना नारायणसिंह तेना सूमेरसिंह तेना एंव नारायणसिंह ईन्दा बस्तवा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।